उमरा यात्रियों का कथा वाचक श्री भुवनेश्वरी एवं पूर्व राज्य मंत्री ने किया स्वागत

  • Share on :

इन्दौर। धार रोड ग्राम पंचायत बांक क्षेत्र के राजकुमार नगर निवासी रहमत बी उमरा यात्रा के लिए रवाना हुए इसी दौरान कथा वाचक श्री भुवनेश्वरी देवी एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री दिलीप राजपाल द्वारा श्री कृष्णा राधा रानी की मूर्ति शॉल भेंट कर पुष्प की माला से स्वागत किया गया इस अवसर पर एक तू ही सद्गुरु जयगुरूदेव स्वामी श्री अरुणानंद महाराज.सरपंच सोहराब पटेल.महेश दूधवाल.मुकेश यादव जनपद सदस्य.वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र यादव.मुज़फ़्फ़र बाबा.अब्दुल गफ्फार खान.एडवोकेट रमेश चाबुकसवार.किसन भालसे सहित स्वागत के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे आयोजन फारूक मंसूरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ
श्री भुवनेश्वरी ने कहा स्वागत और सत्कार अद्भुत है
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से पधारी कथा वाचक परम पूजनीय श्री भुवनेश्वरी देवी द्वारा बताया गया एसा अद्भुत स्वागत और सत्कार पहले कभी कहीं भी सुनने और देखने को नहीं मिला
पूर्व राज्य मंत्री भी स्वागत में हुए शामिल
भारत सरकार के पूर्व राज्य मंत्री श्री दिलीप राजपाल ने कहा उमरा यात्रा पर जा रहे रहमत भी मंसूरी बहुत ही अच्छी सामाजिक कार्यकर्ता है और उनके पुत्र फारूक मंसूरी से हमारा पुराना दोस्ताना है पूर्व राज्य मंत्री स्वागत कर दी बधाई और मंगलमय यात्रा की भी कामना की।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper