राज्य मार्ग पर बेसहारा गायों को गौशाला में रखा जाए - एसडीएम ममता शाक्य
पिछोर की टेकरी सरकार, ढला तथा बामोर डामरोंन की गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के द्वारा कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय मार्ग पर बेसहारा गायों की स्थिति को देखते हुए, उनकी देखरेख करने हेतु निर्देश दिए गए थे! बहीं 27 अगस्त बुधवार को पिछोर अनुबिभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) ममता शाक्य द्वारा पिछोर नगर में संचालित श्री टेकरी सरकार गौशाला एवं सिरसोद से पिछोर राज्यमार्ग पर चलने वाली शासकीय गौशाला ढला एवं बामोर डामरोन का औचक निरीक्षण किया! जहां पर निरीक्षण के दौरान गौशाला में क्रमशः84,100,103 गोवंश देखने को मिले! एसडीएम द्वारा सभी गौशाला संचालकों को गौशाला में साफ सफाई रखने तथा आने वाले पशुओं का रिकॉर्ड संधारण करने हेतु को कहा गया, इसके साथ ही गौशाला में शेष बचे पशुओं को टेंगिंग करने हेतु पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गये, एसडीएम ने कहा यदि राजमार्ग पर बेसहारा गोवंश है,तो उनको भी गौशाला में लाने हेतु तथा गौशाला मैं रखने हेतु संचालकों को निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने गौशाला की मृत गोवंश को बाहर खुले में न डालनें को कहा गया,बल्कि उनके लिए ग्राम पंचायत की भूमि आरक्षित कर गड्ढा खोदकर नमक,चूना डालकर निष्पादित करने के निर्देश दिए,इस मौके पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हेमंत ओझा सहित,संबंधित गौशाला के संचालक,ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित थे!

