निगम की टीम पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई जरूरी- चौकसे
इंदौर । इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने आज इंदौर नगर निगम की टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यह अफसोस जनक है कि हमला होने के 12 घंटे बाद तक इस मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हो सका। पुलिस थाने से निगम की गाड़ी में से गाय को छुड़ाकर ले जाना अपराधिक कृत्य है। चौकसे ने कहा कि इस पूरे मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव की भूमिका पर सवालिया निशान लगता है। यह घटना होने के बाद महापौर की ओर से तत्काल प्रतिक्रिया आना चाहिए थी और उन्हें खुद मौके पर पहुंचकर निगम की टीम का हौसला बढ़ाना चाहिए था। नगर निगम में भाजपा की परिषद और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद इसी विचारधारा के संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा हमला किया जाना अफसोस जनक है। इस मामले में अब तक कार्रवाई न होना यह दर्शाता है कि पूरा मामला राजनीतिक रंग ले चुका है।
चौकसे ने कहा कि इस घटना के आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई की जाना चाहिए जो की मिसाल बनें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा।