अंग्रेजी नववर्ष 2027 को लेकर खजराना गणेश मंदिर में कड़ी व्यवस्थाएं

  • Share on :

भक्तों के सैलाब के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार — पंडित विनीत भट्ट
इंदौर। अंग्रेजी नववर्ष 2027 के आगमन को लेकर खजराना गणेश मंदिर में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए प्रशासन द्वारा कड़ी एवं सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं की गई हैं। खजराना गणेश मंदिर के पंडित विनीत भट्ट ने प्रशासन की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि भक्तों की सुरक्षा एवं सुगम दर्शन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
पंडित विनीत भट्ट ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है। साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन एवं निरंतर निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालु शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में भगवान गणेश के दर्शन कर सकें।
उन्होंने पुलिस प्रशासन, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन के सहयोग से यह धार्मिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होगा। पंडित विनीत भट्ट ने श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वे नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करते हुए नववर्ष को श्रद्धा, शांति एवं अनुशासन के साथ मनाएं।
— रेणु कैथवास
दैनिक रंजीत टाइम्स

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper