आबकारी विभाग इंदौर द्वारा नशा मुक्ति हेतु सशक्त पहल
कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार आबकारी विभाग इंदौर द्वारा जिले में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभावशाली जनजागरण गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
इस अभियान के अंतर्गत —
???? जिले की सभी 173 कंपोजिट मदिरा दुकानों पर नशामुक्ति संबंधी पोस्टर प्रदर्शित किए गए हैं, जिनके माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणामों एवं उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है।
???? साथ ही, विभाग के फील्ड स्टाफ द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों को नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक किया गया, उन्हें वैकल्पिक स्वस्थ जीवनशैली की जानकारी दी गई और “ना कहना सीखें” जैसे प्रेरक संदेश साझा किए गए। इसके अंतर्गत आबकारी के विभिन्न वृत्त प्रभारियों द्वारा निम्नानुसार गतिविधियां संचालित की गई
1. वृत्त मालवामिल अ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक महेश पटेल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय विजयनगर में पूर्व पार्षद जितेन्द्र बुंदेला की उपस्थित में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई .
2. वृत्त भोई मोहल्ला प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मनमोहन शर्मा , वृत मालवामिल ब प्रभारी उपनिरीक्षकसुनील मालवीय और वृत आंतरिक 01 प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष जैन द्वारा ग्रीनलैंड उच्चतर माध्यमिक विधालय विजयनगर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दूधिया में छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई .
3. वृत्त पलासिया वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रियंका चौरसिया , वृत सांवेर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक त्रिअम्बिका शर्मा और वृत आंतरिक 02 प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक जया मुजाल्दे द्वारा शासकीय माध्यमिक विधालय पांदा और लास सेजेस उच्चतर माध्यमिक स्कूल राऊ में छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई .
4. वृत्त महू अ और महू ब वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती कृतिका द्विवेदी और मीना माल द्वारा
शासकीय हाइस्कूल महू और केबीईपी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महू ,वृत बम्बई बाजार प्रभारी उपनिरीक्षक एच एस घुरैया द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदानगर और सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महू, वृत बालदा कॉलोनी प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह द्वारा मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोती तबेला इंदौर, वृत देपालपुर प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष राठौर द्वारा नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलारिया में पहुंचकर छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे बचने के बारे में जानकारी दी गयी।
यह अभियान समाज में नशे के विरुद्ध एक जनचेतना का निर्माण कर रहा है और विशेषकर युवाओं को नशामुक्ति की दिशा में सकारात्मक रूप से प्रेरित कर रहा है।