कुशवाहा नगर कलाली को नंद बाग में खोलने का कड़ा विरोध

  • Share on :

 कलेक्टर कार्यालय पर सैकड़ो महिलाओं ने नारेबाजी के साथ किया विरोध प्रदर्शन
पत्रकार राजेंद्र मालवीय
आज नंदबाग मेन रोड पर खुल रही शराब दुकान के विरोध में *क्षेत्रीय विधायक जी* के मार्गदर्शन में *वार्ड 16 की श्रेष्ठ सक्रिय पार्षद श्रीमती सोनाली मुकेश धारकर के नेतृत्व* मे  न्यू एकता नगर, गंगाधाम, राधाकृष्ण विहार, नंदन बाग,एकता नगर, विशाल पैलेस यादव पेलेस , नंदबाग की सैकड़ों मातृशक्तियों और पुरुषों द्वारा इंदौर कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन कर कलेक्टर महोदय श्री आशीष सिंह जी को ज्ञापन सौंपा गया, 
जिसमें पुर जोर मांग की गई कि कुशवाह नगर में संचालित शराब की दुकान नंदबाग मेन रोड पर स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए
कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन में मुख्य रूप से इंद्रवीर सेंगर जी, अमर जी ठाकुर , नितिन धारकर,रितेश बंटी ठाकुर जी , यश यादव जी अमित दुबे  जी, मोहित दुबे जी, पवन यादव जी , आशा पंवार जी, विद्या चौरसिया जी, ऊषा जी , सुर्वणा मेंदड जी अनिता बलसोडा जी , आजाद जी राजपूत,कुलदीप सेन व रहवासीगण उपस्थित रहे.....

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper