छात्र संसद इंडिया इंदौर में
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। छात्र संसद इंडिया ने मध्यप्रदेश में अपनी शुरुआत इंदौर से की, जहाँ मेडीकैप्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
यह सम्मेलन 6वीं कक्षा से लेकर कॉलेज के दूसरे वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। उद्घाटन समारोह, जो आज आयोजित हुआ, में उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुतियाँ और एक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में
कैलाश विजयवर्गीय (संसदीय कार्य मंत्री), प्रफुल्ल बिल्लोरे (संस्थापक, एमबीए चायवाला),योगेन्द्र कुमार (भारत के पूर्व आईएफएस अधिकारी, फिलीपींस एवं ताजिकिस्तान में भारत के राजदूत)
इन सभी के उद्बोधन ने उपस्थित युवाओं को अत्यंत प्रेरणादायक संदेश दिए।
सम्मेलन में आठ समितियाँ शामिल होंगी, जहाँ चयनित मानदंडों के अनुसार छात्र निर्धारित विषयों पर चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवा प्रतिभागियों को भारतीय प्रशासन की कार्यप्रणाली से अवगत कराना है।छात्र संसद इंडिया की स्थापना अधिवक्ता कुनाल शर्मा ने वर्ष 2014 में की थी। छात्र संसद (CSI) भारत का अग्रणी युवा-आधारित मंच है, जो युवा नेताओं को सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में सशक्त बनाता है। इसका उद्देश्य है कि प्रभावशाली मंचों, मार्गदर्शन और पहलों के माध्यम से युवाओं को सक्रिय नागरिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाए और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास किया जाए। आने वाली पीढ़ी को जोड़कर, यह संगठन उन्हें आत्मविश्वास के साथ भारत का भविष्य गढ़ने के लिए आवश्यक कौशल और दृष्टि प्रदान करता है। छात्र संसद का विश्वास है कि आज का युवा ही नेतृत्व कर सकता है और कल को संवार सकता है।

