विवाद निपटाने गए सब इंस्पेक्टर की गोलियां मारकर हत्या, एएसआई की बाजू तोड़ी
खडूर साहिब (पंजाब)। विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव कोट मोहम्मद खां में विवाद निपटाने गए थाना श्री गोइंदवाल साहिब के सब इंस्पेक्टर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वहीं एएसआई की बाजू तोड़ दी गई। थाना श्री गोइंदवाल साहिब में आम आदमी पार्टी के मौजूदा सरपंच सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
गांव कोट मोहम्मद खां के सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे का गांव से संबंधित अर्शदीप सिंह के साथ करीब दस दिनों से विवाद चला आ रहा था। उक्त विवाद को लेकर दोनों पार्टियां आमने-सामने हो चुकी है। विपक्षी पार्टियों द्वारा आप के सरपंच कुलदीप सिंह व अन्य लोगों के खिलाफ थाना श्री गोइंदवाल साहिब में लिखित शिकायत दी गई, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
साभार अमर उजाला