खेलों इंडिया योजना मिशन के तहत ‘‘संडे ऑन साइकिल’’ रैली निकाली गई

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
धार। भारत सरकार खेल मंत्रालय की खेलों इंडिया योजना मिशन पहल के तहत भारत के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और फिटनेस को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम रविवार को विशेष संस्करण ‘‘संडे ऑन साइकिल’’ विथ आर्म्ड फोर्सेस में धार के पूर्व सैनिकों के द्वारा सहभागिता कर साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को फिटनेस को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए फिट इंडिया मिशन की शपथ दिलाई गई। इस फिट इंडिया ‘‘सन्डे ऑन साइकिल’’ रैली का शुभारम्भ सूबेदार मेजर (सेवानिवृत) श्री दुर्गा प्रसाद लश्करी (जिला सैनिक कल्याण संयोजक) द्वारा रैली को झंडा दिखाकर किया गया।
यह फिटनेस साइकिल रैली भारतीय खेल प्राधिकरण, जैतपुरा धार परिसर से त्रिमूर्ति चौराहा होते हुए वापस भारतीय खेल प्राधिकरण के परिसर में लगभग 45 किलोमीटर के साथ समाप्त हुई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी सभी पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने साइकिल चलाने को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया, जिससे कि न सिर्फ सभी का स्वास्थ्य बेहतर होकर मोटापे और विभिन्न बीमारियों से दूर भी रहेंगे और पर्यावरण के प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही सभी ने अपने परिजनों और अन्य जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज, नारे का उपयोग करके फिटनेस और दैनिक शारीरिक गतिविधियों के महत्व को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाने का भी संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र प्रभारी श्री नरेश कुमार भावसार ने धार सभी प्रतिभागी पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों का इस साइकिल रैली कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण धार के प्रशिक्षक श्री ओमप्रकाश माखनिया ताइक्वांडो प्रशिक्षक, श्री विकास कुमार वेदवान तीरंदाजी प्रशिक्षक, श्री मनीष लोधी, श्री लक्ष्मीनारायण वागेला, श्री राजेंद्र भंडारी और अन्य स्टाफ कर्मचारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व सैनिकों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराने वाले इस प्रकार रहे सूबेदार मेजर (सेवानिवृत्त), श्री दुर्गाप्रसाद लश्करी, श्री नायब सूबेदार श्री दिलीप पिपलोदिया, नायब सूबेदार श्री राजेश खडीकर, हवलदार, नायक, सिपाही एवं अन्य सैनिक परिवार के सदस्य।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper