श्री टेकरी सरकार पर होगा सुंदरकांड, छप्पन भोग के साथ विशाल भंडारा
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर नगर में सिद्ध शक्तिपीठ श्री टेकरी सरकार प्रांगण में हमेशा धार्मिक आयोजनों का सिलसिला चलता रहता है। इसी क्रम में पिछोर के शक्तिपीठ टेकरी सरकार प्रांगण में 8 जून रविवार को भव्य सुंदरकांड, छप्पन भोग एवं विशाल भंडारे का आयोजन सम्मान समारोह के साथ संपन्न होने जा रहा है। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक राजेश खंडेलवाल अधिवक्ता, कृष्ण द्विवेदी, एवं रोहित पाठक ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछोर के श्री टेकरी सरकार मंदिर प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी के संरक्षण में धार्मिक आयोजन सुंदरकांड, छप्पन भोग एवं सम्मान समारोह के साथ विशाल भंडारे का आयोजन 8 जून रविवार को दोपहर 2:00 बाजे से किया जा रहा है। जिसमें पिछोर नगर के गणमान्य नागरिकों, धार्मिक प्रेमियों , पत्रकार गण एवं श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।