आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध हथियारों की सप्लाई, 23 पिस्टल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

  • Share on :

खरगोन। खरगोन जिला पुलिस को आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। गोगांवा थाने की टीम द्वारा की गई दो अलग-अलग कार्रवाईयों में कुल 23 अवैद्ध पिस्टल सहित एक मोटरसाइकिल और एक कार भी पुलिस ने जब्त की है। इसके साथ ही इन हथियारों को सप्लाई करने वाले दो आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं, तो वहीं इनके दो और साथी भागने में कामयाब हो गए। चुनाव के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अवैद्ध हथियारों की इतनी बड़ी खेप की सप्लाई जारी रहना कहीं ना कहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर आगे जांच करने की बात कह रही है।
खरगोन जिले की गोगांवा थाना पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए 23 अवैद्ध पिस्टल सहित एक-एक दो पहिया और चार पहिया वाहन भी जब्त किए हैं। दरअसल बीते सोमवार को थाना गोगांवा पुलिस को हथियारों की सप्लाई की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिलाली दसनावल रोड पर दसनावल फाटा के पास रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित बाइक अड़ाकर आरोपी की कार को रोका। इस दौरान पुलिस को कार सवार के विरोध का सामना भी करना पड़ा। पुलिस ने जब कार सवार को रोककर उससे पूछताछ की तब आरोपी तनमनसिंह निवासी सिगनूर के कब्जे से पांच देशी पिस्टल जब्त की गई। साथ ही उसे भी गिरफ्तार किया गया। यह पिस्टल वह मंगल सिंह निवासी उंडीखोदरी पलसूद जिला बड़वानी को बेचने जा रहा था। फिलहाल मंगल सिंह इस मामले में फरार है, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है ।
साभार अमर उजाला

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper