सुरेश सिंह सोनगरा ने पंजाब की मदद के लिए आगे आने की अपील की
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ और लगातार बारिश से जूझ रहा है। हालात इतने विकट हो चुके हैं कि राज्य को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, करीब पौने चार लाख एकड़ से ज्यादा फसल और खेती की जमीन पानी में डूब चुकी है, जिससे 1500 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। राज्य के सभी 23 जिलों में बाढ़ का असर है, जबकि 12 जिलों में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। कई जिलों में एक-एक सौ से ज्यादा गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं और करीब 3 लाख से ज्यादा लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां 7 सितंबर तक बढ़ा दी हैं। वहीं कई इलाकों में छोटे-छोटे बच्चे और प्रवासी परिवार भूख-प्यास से जूझ रहे हैं। ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव एवं दहेज विरोधी इकाई के मध्यप्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रपुत्र सुरेश सिंह सोनगरा ने देशवासियों से पंजाब की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

