डिजिटल अरेस्ट करने वालों पर ''सर्जिकल स्ट्राइक''... 105 भारतीयों सहित 3,075 गिरफ्तार
जजों-अधिकारियों से लेकर आमजनों को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों-करोड़ों ठगने वालों पर कम्बोड़िया में एक बड़ी ''सर्जिकल स्ट्राइक'' हुई है... भारत सरकार के गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और 14सी की अपील पर कंबोडिया सरकार ने 3,075 लोगों को गिरफ्तार किया है... इन डिजिटल अरेस्ट करने वालों में 105 भारतीय भी शामिल हैं... खबर है कि गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को गुप्त सूचना मिली थी, जिस आधार पर कंबोडिया सरकार ने यह बड़ा एक्शन लिया... यह कार्रवाई कंबोडिया के लगभग 138 अलग-अलग स्थानों पर की गई है, जिनमें 606 महिलाएं भी शामिल होना बताई गईं... इनमें भारतीयों के अलावा 1,028 चीनी, 693 वियतनामी, 366 इंडोनेशियाई, 101 बांग्लादेशी, 82 थाई, 57 कोरियाई, 81 पाकिस्तानी और 13 नेपाली के साथ 4 मलेशियाई नागरिक भी शामिल हैं... ये लोग भारतीय पुलिस की फर्जी वर्दी, ड्रग प्रोसेसिंग मशीनें आदि का इस्तेमाल कर लगभग रोजाना ही बड़ी संख्या में लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे... इनके पास से बड़ी संख्या में कम्प्यूटर-लैपटॉप के साथ मोबाइल फोन, ड्रग्स, हथियार, गोलियां सहित अन्य सामग्री भी बरामद हुईं... इधर, भारत सरकार ने 105 भारतीयों को वापस बुलाने की कोशिश भी शुरू कर दी है और जल्द ही ये भारत लाए जाएंगे... साथ ही सरकार ने आम नागरिकों से भी साइबर ठगी-डिजिटल अरेस्ट जैसे रैकेट से बचने की सलाह दी..!