स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 का समापन, गांधी जयंती पर माल्यार्पण व सम्मान समारोह आयोजित

  • Share on :

नगर परिषद खेतिया द्वारा शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया गया। पखवाड़े का समापन आज गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के अवसर पर स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर नगर के गांधी चौक पर  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं  पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के पश्चात नगर परिषद कार्यालय में समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान सक्रिय रूप से सहभागिता करने वाले नागरिकों तथा सफाई मित्रों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

नगर परिषद अध्यक्ष  श्री दशरश आनन्दा जी निकुम द्वारा यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल पखवाड़े तक सीमित नहीं, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाकर प्रत्येक नागरिक को अपने शहर को स्वच्छ रखने में योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर पार्षद सुर्यकांत येसिकर, देवा सोनिस, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश राजपूत, राकेश चौधरी आदि सहित निकाय के अधिकारी, कर्मचारी एवंम सफाई मित्र उपस्थित थे।

खेतिया से जितेंद्र जोशी की रिपोर्ट

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper