सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज़ ने NIRF 2025 रैंकिंग में हासिल किया दूसरा स्थान।
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज़ (SUAS), इंदौर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में स्किल्स यूनिवर्सिटी श्रेणी में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता की जानकारी देते हुए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चांसलर डॉ. एस बी मजूमदार, प्रो-चांसलर डॉ. स्वाति मजूमदार और वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) विनीत कुमार नायर ने पत्रकारों को संबोधित किया।
पत्रकारों को वर्चुअली संबोधित करते हुए डॉ एस बी मजूमदार ने कहा कि विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि उसके कौशल-आधारित शिक्षा, उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम, विश्वस्तरीय अवसंरचना और छात्रों की उल्लेखनीय सफलता का परिणाम है। स्थापना के समय से ही विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक ज्ञान और व्यावहारिक प्रशिक्षण के बीच की खाई को पाटने का लक्ष्य रखा है ताकि विद्यार्थी केवल डिग्री ही नहीं बल्कि रोजगार क्षमता और उद्यमशील सोच के साथ स्नातक हों।कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. स्वाति मजूमदार ने कहा कि यह सम्मान हमारे उस विज़न का प्रमाण है जिसमें शिक्षा को कौशल, नवाचार और रोजगार क्षमता से जोड़ा गया है और यह उपलब्धि हमें भविष्य में और ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित करेगी।डॉ विनीत कुमार नायर ने कहा कि इस गौरवशाली उपलब्धि के साथ सिम्बायोसिस डॉ विनीत कुमार नायर ने कहा कि यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज़ ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह भारत में कौशल-आधारित उच्च शिक्षा का अग्रणी संस्थान है और आने वाले वर्षों में भी अपनी पहचान को बनाए रखने और और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ मनीष झा व स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

