कोहरे का फायदा उठाते हुए बदमाश 30 लाख रुपए से भरा एसबीआई का एटीएम उखाड़ ले गए
आगरा। ताजनगरी आगरा में घने कोहरे में रविवार रात कोहरे का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। आगरा रोड पर दो मंजिला मकान के नीचे लगा स्टेट बैंक का एटीम रविवार रात तीन बजे बदमाश उखाड़ कर पिकअप पर लाद ले गए। सूचना पर एसीपी सैंया देवेश कुमार और बैंक प्रबंधक भी पहुंच गए। शाखा के प्रबंधक ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैंक मैनेजर से जानकारी ली। इस मामले में पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर कागारौल थाने के प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही को पुलिस लाइंस में स्थानांतरित कर दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक कर रही है। एटीएम में 30 लाख रुपये बताए जा रहे हैं।
कागारौल कस्बा स्थित बस स्टैंड के पास रामनिवास रावत के मकान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। शाखा के बाहर सड़क किनारे एटीएम मशीन लगी हुई है। तड़के करीब पौने तीन बजे चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मकान के प्रथम तल पर रहने वाले मालिक रामनिवास रावत ने आहट होने पर शोर भी मचाया, लेकिन बदमाशों के हथियारबंद होने की आशंका हुई। उन्होंने शोर मचाया। लेकिन तब तक चोर भाग निकले। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास थानों में इसकी सूचना दी। लेकिन, चोर पकड़ में नहीं आए। सूचना पर एसीपी सैंया देवेश कुमार और बैंक प्रबंधक भी पहुंच गए। शाखा के प्रबंधक ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान