टीम रक्तवीर शुजालपुर का धमाका! 1000 यूनिट रक्तदान से रचा इतिहास — हर संकट में बनी ‘जीवनदाता’

  • Share on :

सूर्या परमार शुजालपुर 
शुजालपुर। जब भी किसी मरीज की सांसें थमती हैं, टीम रक्तवीर शुजालपुर उसके लिए नई उम्मीद बनकर सामने आती है। मानवता की मिसाल बन चुकी यह टीम अब तक 1000 यूनिट रक्तदान में सहयोग कर रिकॉर्ड बना चुकी है।

रक्तवीरों की इस टोली ने दिन-रात, वक्त की परवाह किए बिना जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया है। टीम के सदस्य हर कॉल पर तैयार, हर हाल में मरीज की मदद के लिए मैदान में उतरते हैं — चाहे रात हो या दिन, अस्पताल हो या सड़क दुर्घटना का मामला।

सिर्फ रक्तदान ही नहीं, बल्कि सामाजिक कार्यों, जनसेवा और सहयोग की हर पहल में टीम रक्तवीर अग्रणी भूमिका निभा रही है। शुजालपुर में यह टीम अब इंसानियत की पहचान बन चुकी है।

स्थानीय नागरिकों ने टीम रक्तवीर को “शुजालपुर की जीवनरेखा” बताते हुए उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम किया है।
टीम का अगला लक्ष्य — 5000 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड तोड़ना और हर जरूरतमंद तक मानवता की ये ज्योति पहुंचाना!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper