तहसीलदार ने कहा बेदखली के किये आदेश ,भूमाफिया कर रहे शासकीय भूमि पर खेती
संदीप वाईकर बैतूल
आमला। तहसील अंतर्गत ग्राम रम्भाखेड़ी परसोडा मे कुछ दबँगों द्वारा शासकीय भूमि पर बेजाकब्जा कर अवैध रूप से की जा रही है। इस मामले मे तहसीलदार ऋचा कौरव का कहना है की अवैध कब्जाधारियों पर बेदखली की कार्यवाही की गई है लेकिन तहसीलदार के बेद खली के आदेश की खुली आवेहलना कर कब्जा की गई भूमियों पर खेती की जा रही है ग्राम परसोडा मे आर जी एम डेम से लगी 4.5 एकड़ भूमि पर ट्रेक्टर से कल्टिवेटर कर बोनी की तैयारी की जा रही है यही हाल ग्राम रम्भाखेड़ी की शसकीय भूमियों का है
बेदखली का आदेश सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है, क्योंकि आदेश जारी होने के बाद अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुयी है। कार्रवाई नहीं होने से कब्जाधारी के हौसले बुलंद है और उन लोगो द्वारा बेदखली के आदेश के बाद भी शासकीय भूमि पर खेती करने कल्टिवेटर का कार्य कराया गया रम्भाखेड़ी मे रेलवे पटरी के बाजु मे देयत बाबा क्षेत्र मे खसरा नंबर् 80 व अन्य सरकारी खसरो पर लोगो के वर्षो से कब्जे क़ायम है
ग्राम् परसोडा मे भी चरणोई भूमि व अन्य शासकीय भूमि के इस मामले मे ग्राम के सोनू बंधिया व अन्य ग्रामीणों ने लगातार शिकायत करने के बाद भी तहसीलदार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
अनेको ग्रामो मे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण
आलम यह है की ग्राम रमली ससाबड़ अंधारिया नांदपुर रम्भाखेड़ी परसोडा ,केदारखेड़ा ,छिपन्या पिपरिया सहित अन्य ग्रामो मे वर्षो से शासकीय भूमियों पर सेकड़ो एकड़ मे दबँग लोगो के कब्जे बरकरार है जिसमे हर वर्ष खेती कर मुनाफा कमाया जाता है पटवारी आर ई द्वारा कब्जो के सबंध मे रिपोर्ट प्रतिवेदन दिये जाते है लेकिन कब्जा हटाने के लिए राजस्व विभाग गंभीर नही है
छिपन्या पिपरिया में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा।
छिपनिया पिपरिया के ग्रामीणों ने तहसीलदार रिचा कौरव को ज्ञापन देकर गांव की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है दबंगों ने करीब 200 एकड़ शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया है। पंचायत और ग्रामीणों के कई प्रयासों के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया। ग्रामीणों ने बताया कब्जाधारी किसी की नहीं सुन रहे। दबंगई से जमीन पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने चेतावनी दी अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कार्रवाई नहीं होने से अन्य लोग भी शासकीय जमीन पर कब्जा करने लगेंगे।