लोगों को बताओ राम मंदिर के लिए सरकार ने कैसे लड़ाई लड़ी : गुजरात सरकार के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा

  • Share on :

उज्जैन। अयोध्या के राम मंदिर से भाजपा मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा में चुनावी जीत का परचम लहराने की तैयारी कर रही है। इस बार खास बात यह है कि यह चुनाव गुजरात फार्मूले पर किया जा रहा है। उज्जैन के भारत माता मंदिर में गुजरात से आए जिला विधानसभा चुनाव प्रभारी और गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री जगदीश विश्वकर्मा की उपस्थिति में संघ के आनुषांगिक संगठनों और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक कार्यशाला के रूप में हुई। संघ के विभाग कार्यवाहक पारस गहलोत ने इसका नेतृत्व करते हुए बताया कि कैसे अयोध्या के राम मंदिर सहित अन्य मुद्दों को लेकर लोगों के बीच पहुंचना है।
मंत्री विश्वकर्मा सहित गुजरात के अन्य नेताओं ने भी उज्जैन में डेरा डाल दिया है, जो चुनाव की सभी गतिविधियों पर नजऱ रखे हुए हैं। 2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से 2023 विधानसभा चुनाव को सेमीफइनल के रूप में देखा जा रहा है। यही कारण है कि संघ इसे लेकर अघोषित रूप से सक्रिय हो गया है। गुजरात के मंत्री विश्वकर्मा की उपस्थिति में संघ ने स्वयंसेवकों और भाजपा नेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे 10 से 15 लोगों की छोटी टोली बनाएं और लोगों के बीच पहुंचकर उनका मानस वोटिंग के लिए तैयार करेगी। यह टोली लोगों के बीच जाएगी और बातो बातो मे बताएगी कि मोदी सरकार ने किस तरह राम मंदिर के लिए लड़ाई लड़ी और अब रामलला मंदिर में विराजने जा रहे हैं।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper