झरना मंदिर विवाद पर तनाव, निष्पक्ष जांच की मांग उठी

  • Share on :

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। सतनवाड़ा-नरवर मार्ग स्थित झरना मंदिर में हाल ही में हुए विवाद को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मंदिर के पुजारी बलराम उर्फ लक्ष्मणदास उर्फ कम्मों गुर्जर पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने बीते दिनों आम लोगों को धार्मिक भावनाओं के नाम पर गुमराह कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 नवंबर 2025 को झरना मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से धार्मिक भावनाएं भड़काने और समाज विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप सामने आए। इस प्रकरण में स्थानीय स्तर पर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के कुछ लोगों की भी उपस्थिति बताई जा रही है।
इसी घटना के बाद फॉरेस्ट रेंजर माधव सिंह सिकरवार और उनके पिता सेवानिवृत्त डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई, जिसके विरोध में परिजन और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में दावा किया गया है कि दर्ज की गई एफआईआर निराधार है और तथ्यों के विपरीत है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि पुजारी पर पहले से कुछ आपराधिक मामलों में संलिप्त रहने के आरोप हैं तथा मंदिर परिसर में बिना अनुमति निर्माण कार्य किए जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं। वहीं, इस संबंध में सोशल मीडिया पर कई वीडियो और पोस्ट वायरल हो रही हैं।
ज्ञापनकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और निर्दोष व्यक्तियों को न्याय मिल सके।
स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी पक्षों से बयान लेकर जांच की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper