विदेशी गैंगस्टर के इशारे पर दिल्ली में दहशत: रंगदारी के लिए बिजनेसमैन के घर के बाहर बरसाईं गोलियां

  • Share on :

नई दिल्ली। बिजनेसमैन के ठिकाने पर फायरिंग करके मोटी रकम की डिमांड करने के मामले अक्सर सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला रोहिणी इलाके में भी सामने आया है। जहां शुक्रवार रात को बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने कारोबारी के घर के नीचे गाड़ियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं।
शुरुआती छानबीन से यह पता चला है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर ने बड़ी रंगदारी मांगने के लिए फायरिंग करवाई है। फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, पीसीआर के अलावा क्राइम और फरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को बाइक सवार बदमाश जाते हुए दिखाई दिए।
सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि यह फायरिंग विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के गुर्गों ने की है। डीसीपी रोहिणी ने बताया कि शाम 5:23 बजे पीसीआर कॉल मिली कि बेगमपुर थाना के रोहिणी सेक्टर 24 में एक घर के बाहर फायरिंग हुई है। इसमें एक्सटॉर्शन और फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है।
साभार नवभारत टाइम्स 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper