जम्मू और कश्मीर में आतंकियों ने अनंतनाग से सेना के जवान को अगवा किया
जम्मू और कश्मीर में TA यानी प्रादेशिक सेना के दो जवानों का आतंकवादियों ने मंगलवार अपहरण कर लिया है। हालांकि, अब तक इसे लेकर सेना की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। घटना अनंतनाग की बताई जा रही है। सूचना लगते ही सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। खास बात है कि मंगलवार को जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मतगणना हुई है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आतंकवादियों ने अनंतनाग से कथित तौर पर TA के जवान का अपहरण कर लिया है। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि अनंतनाग के जंगल इलाके में कथित तौर पर दो सैनिकों का अपहरण किया गया था, लेकिन इनमें से एक चंगुल से छूटने में सफल रहा। फिलहाल, जवान की तलाश चल रही है।
एजेंसी के अनुसार, सूत्रों ने कहा, 'जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में जंगल के इलाके में प्रादेशिक सेना के दो जवानों का आतंकवादियों ने अपरण कर लिया था। हालांकि, एक जवान वापस आने में सफल रहा। सुरक्षाबलों ने गायब हुए जवान की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान