माली में बंदूक की नोक पर पांच भारतीयों को उठा ले गए आतंकी

  • Share on :

पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में जिहादियों का आतंक चरमसीमा पर पहंच गया है। अल-कायदा और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े समूहों ने यहां दहशतगर्दी की हदें पार कर दी हैं। गुरुवार को यहां कम से कम पांच भारतीय नागरिकों को भी किडनैप कर लिया गया। माली के सुरक्षाबलों के मुताबिक कोबरी के पास एक हथियारबंद आतंकी ने कम से कम पांच भारतीयों का अपहरण कर लिया। वे इलेक्ट्रिफिकेशन करने वाली एक कंपनी में काम करते थे।
आतंकी के डर की वजह से बाकी कर्मचारियों को माली की राजधानी बामाको में शिफ्ट किया गया है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि माली में फिलहाल सेना का ही शासन है। अल-कायदा और आईएसआईएस की वजह से यहां आतंकी घटनाएं हुआ करती हैं। माली इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों और आतंकियों ने यहां फ्यूल ब्लॉकेड लगा दिया है।
माली में विदेशों को टारगेट करना आम बात है। अकसर कट्टरपंथी संगठन विदेशियों की हत्या कर देते हैं या फिर उनका अपहरण कर लेते हैं। 2012 में यहां तख्तापलट हुआ था और इसके बाद से ही कभी शांति नहीं रही। बीते महीने ही आतंकियों ने दो अमीराती और एक ईरानी नागरिक को किडनैप कर लिया था। 5 करोड़ डॉलर की फिरौती के बाद उन्हें छोड़ा गया था।
माली में अकसर आतंकी और जिहादी समूह फिरौती के लिए लोगों को अगवा करते हैं। वे विदेशी इंजीनियरों और कर्मचारियों को निशाना बनाते हैं और फिर कंपनी से मोटी रकम की मांग करते हैं। जेएनआईएम के आतंकियों का यही काम हो गया है। माली में आतंकियों की इन हरकतों की वजह से विदेशी कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper