अखनूर में सेना की गाड़ी पर आतंकवादियों ने कर दी गोलीबारी

  • Share on :

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी कर दी। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले के जोगवान इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास की यह घटना है। बताया जा रहा है कि आर्मी के एम्बुलेंस को निशाना बनाया गया है। सैन्य अधिकारी ने कहा कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। सतर्क जवानों ने टेरर अटैक को नाकाम कर दिया। साथ ही, इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। लोगों से पूछताछ के आधार पर और जानकारी जुटाई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के समीप अखनूर सेक्टर में 3 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में आसन मंदिर के पास ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी दी थी। सीमा पर स्थित गांव से जब सेना की एक एम्बुलेंस गुजरी तो वहां गोलियों की आवाज भी सुनी गई। सैन्य कर्मियों के साथ पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी। ऐसी आशंका है कि ये आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ कर आए हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper