टेस्ला CEO एलन मस्क ने रद्द की भारत की यात्रा

  • Share on :

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क 21 और 22 अप्रैल को भारत की यात्रा पर आने वाले थे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। आपको बता दें कि भारत यात्रा के दौरान एलन मस्क की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलकात होनी थी। इस दौरान वह भारत के बाजार में प्रवेश करने की योजना की घोषणा करने वाले थे।
सीएनएन न्यूज-18 ने अपनी रिपोर्ट में हालांकि यात्रा स्थगित होने का कारण नहीं बताया है।  10 अप्रैल को एलन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था कि वह पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। इसके अलावा, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सदस्यता की वकालत की थी। 
भारत सरकार ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण नीति की घोषणा की थी। इसके मुताबिक, मेक इन इंडिया के लिए प्रतिबद्ध इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को टैक्स में राहत देने की घोषणा की गई थी। आपको बता दें कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक और ड्राइवरलेस कार को लेकर प्रसिद्ध है।
इससे पहले सूत्रों ने पहले कहा था कि एलन मस्क भारत में लगभग 20-30 अरब डॉलर के कुल निवेश की घोषणा कर सकते हैं। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper