थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष चौथे दिन भी जारी, सीमा क्षेत्र में फिर गूंजी तोपें..
नोम पेन्ह. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहा सीमा विवाद रविवार को चौथे दिन भी नहीं थमा. संघर्ष विराम की अपीलों के बावजूद दोनों देशों की सेनाओं के बीच भारी गोलाबारी जारी रही. रविवार सुबह से ही सीमा क्षेत्र में तोपों की आवाजें गूंजती रहीं.
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, रविवार तड़के बॉर्डर पर संघर्ष शुरू हुआ. कंबोडिया के सम्रोंग शहर में तोपों की लगातार गूंज लोगों के बीच दहशत का कारण बन रही है. यह शहर बॉर्डर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है, इसके बावजूद धमाकों की आवाज वहां तक पहुंच रही है, जो बताता है कि सीमा पर हालात कितने तनावपूर्ण हैं.
यह झड़पें ऐसे समय हो रही हैं जब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की संभावनाओं को लेकर कूटनीतिक प्रयास तेज हो गए हैं. हालांकि, रविवार सुबह की गोलाबारी से साफ है कि जमीनी स्तर पर स्थिति अब भी बेहद नाजुक बनी हुई है.
साभार आज तक