पिछोर में कांग्रेस पार्टी द्वारा 6 दिवसीय सांकेतिक धरना का हुआ समापन
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
शिवपुरी /पिछोर-: विगत दिनों से कांग्रेस पार्टी द्वारा चल रहा 6 दिवसीय पिछोर में सांकेतिक धरना समाप्त हुआ और आपको बता दें यह धरना कांग्रेस कमेटी पिछोर द्वारा दिया जा रहा है जिसमें शैलेंद्र प्रताप सिंह जूदेव ( पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष खनियाधाना) द्वारा बताया गया कि पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर झूठी FIR दर्ज की जा रही है, साथ ही पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है। साथ ही जूदेव ने बताया कि आज तक पुलिस विभाग से कोई भी अधिकारी ना तो धरना स्थल पर आया और ना ही कोई बात सुनने को तैयार है और कुछ दिन पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना स्थल पर आकर गाली गलौज और आतिशबाजी की कुल मिलाकर विवाद उत्पन्न करना चाह रहे हैं। आपको बता दें विगत दिनों पिछोर विधानसभा अंतर्गत खनियाधाना थाने के सामने भी पांच दिवसीय धरना कांग्रेस पार्टी द्वारा दिया जा चुका है और अब पिछोर में भी दिया जा चुका है साथ ही जूदेव ने बताया अगर पांच दिवस के अंदर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो एसपी ऑफिस शिवपुरी के सामने तंबू लगाकर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सांकेतिक धरना स्थल पर उपस्थित अरविंद लोधी ( पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पिछोर), शिशुपाल सिंह बघेल (संभागीय अध्यक्ष ओबीसी महासभा, ग्वालियर )अतुल पाराशर, विकास पाठक (पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पिछोर) , चंद्रशेखर गौतम, पंजाब सिंह बघेल( ब्लॉक अध्यक्ष खोड़) अमोल सिंह लोधी (युवा कांग्रेस जिला महासचिव शिवपुरी), डॉ रामनारायण भार्गव (पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खनियाधाना), संतोष शर्मा, अनिल गुप्ता (कार्यकारी अध्यक्ष पिछोर), सुनील शर्मा,ठाकुरदास लोधी, सचिन पाल , ब्रज मोहन शर्मा, रज्जू दाऊ, श्रीराम लोधी (सरपंच), अजय पाराशर, मांगीलाल पाराशर, आशीष पाल, राहुल तोमर , उपेंद्र राजा, सुनील गौर,भूरा लोधी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

