श्री गुरु सिंघ सभा,इंदौर के महासचिव स.जसबीर सिंघ गाँधी पर किये हमले के आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ा गया
वर्तमान अध्यक्ष रिंकु भाटिया का नाम सामने आया,उनके इशारे पर यह कृत्य किया गया
इंदौर। विगत 14 सितंबर 2023 को श्री गुरु सिंघ सभा,इंदौर के महासचिव स.जसबीर सिंह गाँधी रोज़ाना की तरह शाम को वल्लभ गार्डन,खातीवाला टैंक पर सैर करने गये थे,जब रात्रि 7.45 पर घर लोटने के लिये निकले तभी पीछे से एक आदमी ने उन पर ज़ोरदार हमला किया,वह आदमी तेज दोडकर कुछ दूर आगे खड़े अपने साथी जो मोटरसाइकिल चालू करा हुआ था पर बैठकर भाग गया।यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में आ गई।
जिसकी रिपोर्ट जूनी इंदौर थाने में लिखाई गई थी। आज 1 अक्तूबर 2023 को एस.पी श्री राजेश सिंघ जी द्वारा यह बताया गया की स.जसबीर सिंघ गाँधी पर जिसने हमला किया वह आरोपी पकड़े गये है,आरोपी द्वारा प्राथमिक जाँच में यह पाया गया की यह शख़्स वर्तमान अध्यक्ष श्री गुरु सिंघ सभा स.मनजीत सिंह भाटिया (रिंकु) के शराब ठेके बढ़वानी में कार्यरत कर्मचारी है और उनके इशारे में ही यह घटना की गई। इस घटना से इंदौर सिख समाज में बहुत ज़्यादा रोष व्याप्त है।सारे समाज द्वारा इस कृत्य की घोर निंदा की जा रही है।