शीतलेश्वर महादेव की प्राचीन राजसी सवारी धूमधाम से निकलेगी
10 अगस्त को भादवा मांस रविवार शाम 5:00 बजे से
इंदौर। श्री शीतलेश्वर महादेव भक्त मंडल के तत्वाधान में स्वामी जी की बगीची कंदीलपुरा से भव्य राजसी सवारी यात्रा निकाली जाएगी। निवेदक जगदीश यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री शीतलेश्वर महादेव की सवारी धूमधाम से निकल जाएगी यात्रा में राजकमल बैंड द्वारा सुमधुर भक्ति गीतों से भक्तों में उत्साह बढ़ाएगा। यात्रा में घोड़ा बग्गी ढोल ताशा की पार्टी आकर्षक झांकियां रहेगी। सवारी यात्रा कंदीलपुरा मंदिर से इंदौर वायर चौराहा लक्ष्मीबाई प्रतिमा शंकरगंज जिंसी चौराहा सुभाष मार्ग मल्हारगंज तोड़ी कॉर्नर चौराहा से बड़ा गणपति मार्ग होते हुए पुणे कंदीलपुरा स्वामी जी की बगीची श्री शीतलेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचेगी महादेव की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। यात्रा को सफल बनाने की बद्री यादव सुदेश यादव आलोक बाजपेई मनीष यादव धर्मेंद्र उपाध्याय लखन यादव रजत यादव बाबू यादव आशीष तंवर तेजू कौशल अभय यादव ज्ञानू यादव सतीश यादव सन्नू यादव शरद यादव शुभम यादव पवन कौशल संदीप यादव सोनू यादव प्रकाश यादव ने सफल बनाने की अपील की है।