अग्निशमन दमकल वाहनों की  व्यवस्था बढ़ाई जावे

  • Share on :

दीपक तोमर 
बड़वाह।  विधानसभा बड़वाह क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर रोड काटकुट फाटा नर्मदा रोड स्थित औधोगिक इंडस्ट्रीज एरिया साथ ही अन्य निजी आईल मिल काटन मिल बैग फैक्ट्री टेक्सटाइल्स संचालित हो रही है।किंतु 4 मई 2025 को इंदौर रोड काटकूट फाटा स्थित विनर कॉटन कार्पोरेशन जिनिंग फैक्टरी में अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई थी। भीषण आग में करीब 450 से अधिक रुई की गठानें जलकर खाक हो गई।आगजनी की घटनाओं से करीब 1 से 1.5 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।उसके एक दिवस पूर्व कोयले के ट्रक में भीषण आग लग गई थी।व्यापारी सतीश जैन संजय गोयल ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में अग्निशमन दमकल वाहनों की व्यवस्था बढ़ाई जावे।क्योंकि जब भी कोई बढ़ी घटना घटित होती है तो उस समय  नगर पालिका परिषद बड़वाह के दो दमकल के अलावा सनावद मडलेश्वर करही से अग्निशमन वाहनों को बुलाया जाता है।
अग्निशमन दमकल वाहनों की  व्यवस्था बढ़ाई जावे
विनर कॉटन व्यापारी सतीश जैन ने बताया कि क्षेत्र में 6 जिनिंग फैक्ट्री 8 आइल मिल टेक्सटाइल्स बेग फैक्ट्री सहित अन्य फैक्ट्रियां भी संचालित हो रही है।जिसको लेकर शासन प्रशासन से लंबे समय से दमकल की सुविधा नहीं होने से आगजनी की घटनाएं होने पर फैक्ट्रियों में करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है।लंबे समय से दमकल की मांग करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। संपूर्ण क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं होने पर आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन यंत्र जिले व तहसील के अंतिम छोर के करही मंडलेश्वर सनावद ओंकारेश्वर कसरावद खरगोन  आदि क्षेत्रों से बुलानी पड़ती है, तब तक सबकुछ जलकर खाक हो जाता है। क्षेत्र में कई बार आगजनी की घटनाएं होने पर ग्रामीणों की सूझबूझ व स्वयं के स्तर पर पानी के टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए जाते हैं।
वर्जन 
व्यापारियों द्वारा मांग उठाई जाती है तो शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।
औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा शासन स्तर पर मांग की जाती है तो नगर पालिका परिषद बड़वाह द्वारा शासन स्तर पर  प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।क्षेत्र में कई बार छोटी-बड़ी आगजनी की घटनाएं घटित होती है तो हमारे पास दो दमकल की मदद से आग पर काबू किया जाता है।
कुलदीप किन्शुक सीएमओ  नगर पालिका परिषद बड़वाह

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper