मध्यप्रदेश एन.जी.ओ महासंघ के सदस्यों की भोपाल यात्रा ऐतहासिक रही
रणजीत प्रतिनिधि
50 से भी अधिक विधायकों 3 महापौर, 8 मंत्री, व अनेकों जनप्रतिनिधियों ने विश्व एन.जी.ओ दिवस को एन.जी.ओ सेवा सप्ताह के रूप में बनाने के लिए माननीय मुख्य मंत्री जी मध्यप्रदेश मोहन यादव को पत्र लिख कर मध्यप्रदेश एन.जी.ओ महासंघ के द्वारा चलाई जा रही मुहिम को अपना समर्थन भी दिया, 300 से भी अधिक एन.जी.ओ द्वारा विश्व एनजीओ दिवस बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत अपना समर्थन भी दिया, साथ ही मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ के अध्यक्ष शशि सातपुते, व कोर कमिटी सदस्य श्रेयांश जैन, राकेश बाथरे, आशीष कुमार गुप्ता, रविन्द्र जाधव जी, व हिन्द एकता परिवार टैक्सी यूनियन के सदस्य, राहुल सोलंकी जी, संदीप बाघेला जी, सचिन सोलंकी जी आदि सदस्यों द्वारा 27 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले विश्व एनजीओ दिवस के कार्यकम का पहला पोस्टर भी विमोचन आदरणीय विधायक प्रदीप अग्रवाल जी द्वारा वल्लभ भवन परिसर में करवाया गया।