उन्नाव में फंदे से लटका मिला यूट्यूब चैनल के पत्रकार पत्रकार का शव
उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार का शव कमरे के अंदर फांसी पर लटका मिला. जैसे ही परिजनों को इसकी खबर हुई घर में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने स्थानीय सभासद समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की परिजनों से नोकझोंक हो गई.
फिलहाल, फोरेंसिक टीम के साथ जांच कर रही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है. हालांकि, हर पहलू से जांच की जा रही है.
बता दें कि ये मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर का है, जहां एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार शुभम शुक्ला का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला है. शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने हंगामा करते हुए हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है. उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच में जुट गई है. इसी दौरान परिजन और कोतवाल की थोड़ी बहुत नोकझोंक भी हो गई.
साभार आज तक