राजा रघुवंशी का शव शिलांग की एक गहरी खाई हुआ बरामद

  • Share on :

इंदौर। हनीमून पर गए शिलांग से लापता नवविवाहित जोड़े की खबर ने पूरे शहर को चिंता में डाल दिया था। दुःखद सूचना सामने आई है – पति राजा रघुवंशी का शव शिलांग की एक गहरी खाई से बरामद हुआ है। पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है।
11 मई को धूमधाम से शादी हुई थी, सपनों से भरा नया जीवन शुरू ही हुआ था। 20 मई को दोनों हनीमून पर निकले थे, लेकिन किसे पता था कि ये सफर ऐसा मोड़ लेगा…
23 मई को दोनों शिलांग से अचानक लापता हो गए थे। परिवार, दोस्त, शहरवासी – हर कोई बस एक ही दुआ कर रहा था – “भगवान इन्हें सही सलामत वापस लाए।”
लेकिन आज 2 जून को, एक ऐसा समाचार आया जिसने सब को गमगीन कर दिया – राजा अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी निःशब्द विदाई एक पहाड़ी खाई की गहराइयों में खो गई।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper