द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन और uer-ii का pm मोदी करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली में दो महत्वपूर्...
इंदौर। हनीमून पर गए शिलांग से लापता नवविवाहित जोड़े की खबर ने पूरे शहर को चिंता में डाल दिया था। दुःखद सूचना सामने आई है – पति राजा रघुवंशी का शव शिलांग की एक गहरी खाई से बरामद हुआ है। पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है।
11 मई को धूमधाम से शादी हुई थी, सपनों से भरा नया जीवन शुरू ही हुआ था। 20 मई को दोनों हनीमून पर निकले थे, लेकिन किसे पता था कि ये सफर ऐसा मोड़ लेगा…
23 मई को दोनों शिलांग से अचानक लापता हो गए थे। परिवार, दोस्त, शहरवासी – हर कोई बस एक ही दुआ कर रहा था – “भगवान इन्हें सही सलामत वापस लाए।”
लेकिन आज 2 जून को, एक ऐसा समाचार आया जिसने सब को गमगीन कर दिया – राजा अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी निःशब्द विदाई एक पहाड़ी खाई की गहराइयों में खो गई।
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई