पालघर में देहर्जे नदी पर बनाया गया पुल डूबा, मुंबई में तेज बारिश का IMD ने जारी किया अलर्ट
मुंबई. महाराष्ट्र में मॉनसून ने बीते दिनों दस्तक दे दी थी लेकिन इसकी रफ्तार थमने के चलते बहुत ज्यादा बारिश नहीं हुई लेकिन अब मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसके असर से महाराष्ट्र के कई शहरों में बारिश का सिलसिला जारी है. हालात ये हैं कि पालघर में तेज बारिश के चलते देहर्जे नदी पर बनाया गया पुल पानी में डूब गया.
पुल टूटने से पालघर और मनोर वाड़ा के बीच का संपर्क टूट गया है. वहीं, पश्चिम रेलवे के बोईसर-उमरोली स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक की अप और डाउन दोनों लाइनों पर जलभराव हो गया है. इसका असर ट्रेनों पर पड़ रहा है. जलभराव के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. यहां ट्रेनें 25 से 30 मिनट की देरी से चल रही हैं.
मुंबई, ठाणे और भिवंडी में भी मौसम खुशनुमा हो गया है. रात से हो रही मुसलाधार बारिश ने भिवंडी शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है. भिवंडी के अलग-अलग इलाकों से अब जल जमाव की तस्वीर आना शुरू हो गई हैं.
मुंबई की बात करें तो यहां भी मौसम खुशनुमा और ठंडक भरा है. जुहू बीच पर पयर्टकों का तांता लगा हुआ है. मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोग सैर सपाटा करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग ने आज (20 जून) मुंबई में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में 6 दिन तक बारिश का अलर्ट है. आज और कल यानी 20 और 21 जून को मुंबई में अच्छी बारिश का संभावना है जबकि इसके बाद 22 से 25 जून तक हल्की बारिश के आसार है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31-32 के बीच और न्यूनतम तापमान 26 से 23 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है.
साभार आज तक