इंदौर में सूदखोरी की बर्बरता दुगुनी वसूली के बाद भी नहीं थमा अत्याचार, गाड़ी छीनी, जान से मारने की धमकी

  • Share on :

राजेश धाकड़
इंदौर। शहर में सूदखोरी की बर्बरता का एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित से मूल रकम से दोगुने पैसे वसूलने के बावजूद सूदखोर द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित ने इस संबंध में संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितिन यादव नामक व्यक्ति ने गौरव नीले को करीब ढाई लाख रुपये उधार दिए थे। आरोप है कि इस राशि के बदले सूदखोर द्वारा अब तक पीड़ित से लगभग पांच लाख रुपये वसूल लिए गए। इसके बावजूद भी सूदखोर का लालच और अत्याचार नहीं थमा।
पीड़ित का आरोप है कि पूरी रकम चुका देने के बाद भी सूदखोर ने उसकी गाड़ी जबरन जब्त कर ली और जान से मारने की धमकियां देने लगा। इतना ही नहीं, रकम लौटाने के दौरान सूदखोर द्वारा लिए गए चेकों को जानबूझकर बाउंस करवाने की कोशिश की जा रही है, ताकि पीड़ित पर कानूनी और मानसिक दबाव बनाया जा सके।
लगातार मिल रही धमकियों और मानसिक प्रताड़ना के चलते पीड़ित और उसका परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है। पीड़ित का कहना है कि सूदखोर द्वारा बार-बार डराया-धमकाया जा रहा है और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है।
पीड़ित ने पूरे मामले की लिखित शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि पुलिस इस गंभीर मामले में कब और क्या ठोस कदम उठाती है, तथा शहर में फल-फूल रही अवैध सूदखोरी पर कब प्रभावी रोक लगाई जाती है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper