ठेले से हल्की टक्कर के बाद भीड़ ने कार चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी

  • Share on :

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार रात एक कार की ठेले से हल्की टक्कर के बाद भीड़ ने कार सवार युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक टोंक के छावनी कस्बे का निवासी बताया जा रहा है। घटना के बाद कस्बे में तनाव फैल गया, बाजार बंद हो गए और गुस्साए लोगों ने थाने के बाहर देर रात तक धरना प्रदर्शन किया। हालात काबू में रखने के लिए इलाके में 10 थानों की पुलिस तैनात की गई है।
पुलिस के मुताबिक टोंक के छावनी निवासी 25 वर्षीय सीताराम कीर अपने तीन दोस्तों सिकंदर, दिलखुश और दीपक के साथ जहाजपुर में एक रिश्तेदार से मिलने आए थे। शाम करीब 7:30 बजे बस स्टैंड के पास उनकी कार एक सब्जी के ठेले से टकरा गई, जिससे ठेला पलट गया और इसे लेकर ठेले के मालिक शरीफ मोहम्मद के साथ उनका विवाद हुआ, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद के दौरान मौके पर एक पक्ष के करीब 20 लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने कार चालक सीताराम को खींचकर बाहर निकाला और सड़क पर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। ज्यादा चोट लगने के कारण सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की खबर फैलते ही कस्बे में आक्रोश फैल गया। बाजार बंद कर दिए गए और बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर एकत्र होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। धरना देर रात तक चलता रहा। विधायक गोपीचंद मीणा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए धरने में शामिल हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सीताराम के शव को अस्पताल भिजवाया और उसके तीन साथियों को थाने ले जाकर करीब डेढ़ घंटे तक बैठाए रखा। बाद में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ा गया। पुलिस के इस रवैये को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper