कार का अचानक फटा टायर, सामने से आ रहे ट्रक में घुसी, पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत
उज्जैन। उज्जैन के माकड़ोन थाना क्षेत्र स्थित पाट रोड पर जयपुर से आ रही कार का अचानक टायर फट गया। कार की गति तेज होने से उसका बैलेंस बिगड़ और वह सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार जयपुर के पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर घायल हैं।
पुलिस ने बताया जयपुर थाने के कांस्टेबल किशनलाल खटिक, प्रकाश धानुका इंदौर और भैंसाखेड़ी के रहने वाले चंद्रपाल झाला को लेकर वारंट तामिल कराने के लिए कार इंदौर जा रहे थे। उनकी कार माकड़ोन क्षेत्र में ग्राम पाट के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान कार का टायर फट गया और वह असंतुलित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसे में कांस्टेबल किशनलाल प्रकाश और चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाबू नामक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को अस्पताल पहुंचाया। इधर खबर लगने पर तीनों मृतकों के परिवार के लोग उज्जैन पहुंचे। सुबह पुलिस ने तीनों शव के मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए।
साभार अमर उजाला