कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए
कलेक्टर द्वारा दो आवेदकों को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई
झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई।
आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए- आवेदक राकेश पिता धन सिंह डामोर निवासी टिकड़ी मोती तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि प्रार्थी के पुत्र कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत है पुत्र का नाम सही अंकित करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक जाकिर पिता बशीर कुरैशी निवासी भगत सिंह नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी झाबुआ द्वारा बताया गया कि धोखाधड़ी कर बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी का निर्माण करने और रजिस्ट्री के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आवेदक ग्रामवासी ग्राम पंचायत मोरझरी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के सचिव को बी.एल.ओ के कार्य में ड्यूटी होने से ग्राम पंचायत में लगभग 1000 प्रधानमंत्री आवास का भौतिक सत्यापन किया जाना है, किन्तु आज दिनांक तक एक भी आवास का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है, ग्राम पंचायत के सचिव को बी.एल.ओ के कार्य से मुक्त करे एवं नवीन बी.एल.ओ की ड्यूटी लगाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
विशेष आवश्यकता वाले आवेदकों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने आदिवासी वित्त एवं विकास विभाग को निर्देशित किया कि विशेष आवश्यकता वाले इन आवेदकों को स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में काउंसलिंग कर आवश्यक प्रकरण तैयार किए जाएं।
कलेक्टर द्वारा आवेदकों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई-
आवेदक सकरा पिता नाथिया भूरा, पिपलदेहला झाबुआ एवं आवेदक सन्नु पुनिया खेड़ी झाबुआ ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदकों को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
कलेक्टर द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 58 आवेदन आए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री सी. एस. सोलंकी, समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

