कर्ज लेकर लगाई फसल, आंधी तूफान में हुई तबाह, किसान ने की आत्महत्या की कोशिश

  • Share on :

बुरहानपुर। बुरहानपुर के शाहपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बख़्खारी के एक केला किसान ने खेत में रखी दवाई पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। हालांकि किसान को समय रहते जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उसकी हालत ठीक है। बताया जा रहा है कि किसान ने कर्ज लेकर केला फसल लगाई थी जो आंधी तूफान से तबाह हो गयी। किसान ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि अब तक उसके खेत में जांच करने सर्वे दल नहीं पहुंचा है। वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने राजस्व विभाग और जिला प्रशासन पर मुआवजा वितरण में भेदभाव करने का आरोप लगाए। तो वहीं उन्होंने केले की फसल को मनरेगा में जोड़ते हुए बुरहानपुर के लिए आरबीसी एक्ट में संशोधन करते हुए, महंगाई के हिसाब से स्पेशल पैकेज देने की मांग भी की।
आत्महत्या करने वाले किसान सुपडु तुकाराम ने बताया कि उनकी फसल की पूरी केली गिर गई है और बड़ा नुकसान हो गया है। उसने लोगों से जो पैसे लिए हैं, वह वापस देने हैं।  अब वह क्या कर सकते हैं, पैसे कहां से लाएंगे, इसलिए उन्होंने फसल के कीड़े मारने वाली दवाई पी ली। उन्होंने 4000 पौधे लगाए थे, जो पूरे आड़े हो गए हैं और कोई सर्वे करने वाला अभी तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने ढाई से तीन लाख रुपये बाहर वालों से और ग्रुप वालों से कर्जा लेकर केले लगाए थे, जिसमें अब नुकसान हो गया है।
साभार अमर उजाला

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper