हर्ष क्लिनिक खाती वाला टैंक पर मृतक परिवार ने पर्ची को लेकर किया हंगामा
हंगामा की स्थिति बनी जब मृतक महिला के बच्चों द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र निगम द्वारा नहीं दिया गया
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों की आबादी बढ़ती नजर आ रही है तो ऐसा ही एक मामला इंदौर के खातीवाला टैक पर कल रात देखने को मिला हर्ष क्लिनिक नाम से संचालित अस्पताल पर डॉक्टर श्री चंद बागेचा द्वारा दिनांक 18 /9/2025 मंजू चौहान का इलाज किया गया इस दौरान डॉ श्री चंद उक्त महिला के इलाज के दौरान शाम को हार्ट अटैक के चलते उक्त महिला की मृत्यु होना बताया गया लेकिन मृतक महिला के पुत्र ने रात में उसी समय हंगामा मचा दिया जब डॉक्टर अपने पेशेंट को चेक कर रहे थे मृतक के बेटे का कहना था कि डॉ. ने हमे डिस्चार्ज कार्ड नहीं दिया जिसमें मृतक के मृत्यु होने का कारण पता लगे जिससे कि मेरी मां का मृत्यु प्रमाण पत्र मुझे प्राप्त हो मृतक के परिजन समाज के लोगों को लेकर डॉ श्री चंद के क्लीनिक पर पहुंचे थे वही डॉक्टर श्री चंद का कहना है कि हमने उन्हें दर्द का और डिप्रेशन दूर करने के लिए इंजेक्शन और बोतल चढ़ाई थी जिसमें वहां हमारे सामने स्वस्थ थे लेकिन हार्ट अटैक के चलते उनकी मृत्यु हो गई वहीं थाना प्रभारी जूनी इंदौर ने बताया कि हम कार्रवाई कर रहे हैं कार्रवाई में जो भी कुछ सामने आएगा उसके हिसाब से अपराध दर्ज करेंगे
आल्हा अधिकारियों के संज्ञा में आते ही हॉस्पिटल हुआ सील
इलाज में लापरवाही और दवाइयां के अव्यवस्थित भंडारण तथा अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर हर्ष क्लिनिक सील किया गया। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशों पर हुई कार्यवाही। कलेक्टर ने दिये अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और बगैर डिग्री के इलाज करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश।

