सड़कों और फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त करने की मुहिम आज भी रही जारी
विजयनगर से सत्य साईं चौराहा तक की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
इंदौर 03 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर में यातायात व्यवस्था में सुधार एवं सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के लिये जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम के अमले द्वारा अभियान चलाकर प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। जहां एक ओर भवनों के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, वहीं दूसरी ओर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम के अमले द्वारा विजयनगर से सत्य साईं चौराहा तक सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दुकान के बाहर फुटपाथ और सड़क पर रखी सामग्री को जब्त भी किया गया। बताया गया कि इंदौर में यातायात सुधार हेतु इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। दुकानदारों से अपील की गई है वे फुटपाथ और सड़कों पर सामान नहीं रखें। भवनों के बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किंग के लिए ही करें। बेसमेंट का व्यावसायिक उपयोग करने पर भवन को सील करने की कार्रवाई की जायेगी।