साइबर फ्रॉड से संबंधित मामले की जांच करने पहुंची ईडी टीम पर हमला
नई दिल्ली. दिल्ली ईडी की टीम पर हमला हुआ है. वे बिजवासन इलाके में साइबर फ्रॉड से संबंधित मामले की जांच करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रेड के दौरान टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया. हालांकि, किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
ईडी की टीम PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस के संबंध में अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी. इस मामले एक एफआईआर दर्ज किया गया है और मामला अभी काबू में है.
ईडी सूत्रों ने बताया कि वे पीपीपीवाईएल साइबर एप फ्रॉड मामले की जांच में अपराधियों पर छापेमारी करने गए थे. हालांकि, इस दौरान साइबर अपराधियों अशोक शर्मा और उसके भाई ने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया. एफआईआर में कहा गया है कि जब अधिकारी छापेमारी कर रहे थे, तभी उनपर हमला हो गया.
ईडी सूत्रों ने बताया कि जिस केस में ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी, उसमें देश भर में फिशिंग स्कैम, क्यूआर कोड धोखाधड़ी, पार्ट टाइम जॉब स्कैम जैसे हजारों साइबर अपराध दर्ज किए गए हैं.
ईडी सूत्रों ने बताया कि i4C और FIU-IND की मदद से, हजारों रिपोर्ट किए गए अपराध मामलों का विश्लेषण किया गया. पाया गया कि अपराध के पैसे को 15000 अलग-अलग खातों में डाला जा रहा था. फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड प्राप्त किए गए.
एजेंसी सूत्र का कहना है कि इन कार्डों का इस्तेमाल करके, यूएई स्थित Pyypl पेमेंट एग्रीगेटर पर वर्चुअल खातों को टॉप अप करने के लिए पैसे भेजे गए. फिर Pyypl से क्रिप्टो-करेंसी खरीदने के लिए फंड का इस्तेमाल किया गया.
साभार आज तक