बुजुर्ग महिला को पोती की शादी के लिए मिलेंगे बैंक से रुपए, विधायक देवेंद्र जैन ने की अधिकारियों से बात

  • Share on :

सुनील नगेले
शिवपुरी। जिले के फतेहपुर की बुजुर्ग महिला सरजू बाई शिवहरे ने अपनी पोती की शादी के लिए की गई एफडी की रकम न मिलने पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उनका आरोप है कि बैंक पैसे देने से इनकार कर रहा है, जबकि शादी की तारीख नजदीक आ चुकी है।
परिवार के मुताबिक, सरजू बाई के बेटे परमाल शिवहरे ने 22 अक्टूबर 2024 को अपनी बेटी की शादी के लिए 5 लाख रुपए की एफडी करवाई थी। अब शादी 9 जून 2025 को होनी है, लेकिन बैंक समय से पहले एफडी तोड़ने की मंजूरी नहीं दे रहा। परमाल सब्जी बेचने का काम करते है और उन्होंने बड़ी मेहनत से पैसे जमा किए थे।  यह मामला जब शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की तो उसे बात का सकारात्मक परिणाम निकला बुजुर्ग महिला सरजू भाई को बुधवार को ₹100000 बैंक से प्राप्त हो जाएंगे वहीं अन्य राशि दिलवाने का भी जल्द से जल्द प्रयास किया जाएगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper