बिजली विभाग ने किसान के साथ सांठ गांठ कर ठंगी करने वाले जेई पर अभी तक नही की कार्यवाही
38 हजार रुपये लेकर किया सेटलमेंट, जेई ने किसान को दिया था प्रमाण पत्र
ब्यूरो ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
शिवपुरी। जिले के बैराड कस्बे में एक बिजली विभाग के अधिकारी जेई अविनाश गौतम ने एक किसान का बिजली का बिल सांठ गांठ कर जमा किया था जिसका उसको प्रमाण पत्र भी प्रधान किया था लेकिन कुछ दिनो बाद किसान को उसका पुराने ऐमाउंट का बिल फिर से थमा दिया जब किसान ने इसका जेई ऑफिस बैराड में जाकर पता किया तो पता चला कि उसका बिल जमा ही नहीं हुआ है और जेई अविनाश गौतम ने उसके साथ ठंगीकर उससे पैसे लेकर उसे झूठा प्रमाण पत्र थमा दिया है जब मामला मीडिया की सुर्खी बना तो आला अधिकारियो ने मामले में जेई को नोटिस देकर जबाव मांगा लेकिन जेई ने नोटिस का जबाव नही दिया इसके बाद एक बार फिर से डीई ऑफिस से रिमांइडर नोटिस जारी किया। लेकिन बरिष्ट अधिकारियो ने जेई पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जेई अविनाश गौतम ने खुद किसान को प्रमाणित कर पत्र दिया है जिस पर जेई के हस्ताक्षर हो रहे है जेई ने भी अपनी गलती मानी। लेकिन साक्षय होने के बाद भी वरिष्ट अधिकारी किसान से ठंगी करने वाले भ्रष्ट जेई अविनाश गौतम के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है बल्कि मामले को दबाने का प्रयास कर रहे है। इस मामले को उजागर हुए करीब दो माह हो गए है इसके बाद भी वरिष्ट अधिकारी नोटिस नोटिस का खेल खेल रहे है।
बॉक्स
38 हजार में किया था जेई ने सेटलमेंट
किसान रामकिशन किरार निवासी झलबासा बैराड ने बताया की मैने वर्ष 2022 में सरपंची का चुनाव लड़ा जिसके लिए मुझे बिजली विभाग से एनओसी की जरूरत थी मेरी मुलाकात बैराड़ जेई अभिनाश कुमार से हुई उन्होने बिल सेटलमेंट कर 38 हजार रुपए 31/05/2022 को जमा करा लिए और नोड्यूज दे दिया जब मैने रशीद मांगी तो बोला की अभी सर्वर नहीं आ रहे हैं बाद में ले जाना वैसे भी आपका काम हो गया है फिर में चुनाव में व्यस्त हो गया जब अगली बार बिल बडक़र आया तो मैंने अभिनाश कुमार सर से कहा तो बोले मुझे याद नहीं और पल्ला झाड़ते हुए गाड़ी में बैठ चले गए परेशान किसान ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर की। बिजली विभाग डीई को आवेदन दिया डीई ने कहा राशी तो जमा हुई है बर्ना नोड्यूज़ कैसे मिलता में कार्यवाही करूंगा, पीडित ने कहा शिकायतो को देखते हुए एक दिन जेई अभिनाश कुमार ने बुला कर कहा की मुझसे गलती तो हुई है अब आधा आप भर लो बिल आधा में भर दूंगा। रामकिशोर किरार ने विरोध करते हुए कहा मैने तो बिल भर दिया है में आधा क्यों दूं में तो जबसे भरा है उसके बाद से दूंगा। अब प्रार्थी ने बिजली विभाग प्रबंध संचालक को आवेदन पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
आपने कहा
हमने जेई को नोटिस जारी किया था दिसका उसने कोई जाबाव नहीं दिया अब फिर से रिमाइंडर नोटिस
जारी कर उसे ऑफिस में बुलाया है
श्रवण पटेल डीई शिवपुरी