केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा को सर्व समाज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की

  • Share on :

राजनीतिक मंच हो या सामाजिक मंच हो समाज हित के लिए हमेशा आवाज उठाते थे।
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपिपल्या निप्र। मार्केटिंग सोसाइटी में सर्व सेन समाज के बैनर तले केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा  स्वर्गीय नंदकिशोर वर्मा  को श्रद्धांजलि सर्व समाज द्वारा अर्पित की गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वर्गीय वर्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सेन समाज के लिए किसी भी मंच पर अपनी बात रखने के लिए आगे रहते थे राजनीतिक मंच हो या समाजिक मंच हर मंच पर सेन समाज के उत्थान की बात करते थे। समाज को अपने पैतृक धंधे से जुड़े रहने की प्रेरणा देते थे और पेतृक धंधे को व्यवसाय  रूप में काम करने की प्रेरणा देते थे मध्य प्रदेश कि शिवराज सरकार से लड़ाई लड़ कर सेन समाज के हित के लिए केश शिल्पी बोर्ड का गठन किया शिवराज सरकार ने केश शिल्पी बोर्ड  का प्रथम अध्याय नंदकिशोर वर्मा को बनाया। दूसरी बार मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव के नेतृत्व में बनी सरकार मे भी दूसरी बार भी केश शिल्पी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया समाज को शासन की योजना ओ कल आप दिलाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहे। मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे भारत में समस्त प्रदेश की प्रदेश सरकारों मे केश शिल्पी बोर्ड का गठन करवाने का प्रयास किया। पीथमपुर में भाजपा के शहर अध्यक्ष रहे। इस अवसर पर पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष निलकण्ठ जोशी, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिंह सेंधव,संजय प्रेम जोशी (जन परिषद अध्यक्ष हाटपीपल्या चैप्टर ),बापूलाल धोसादिया, प्रवीण सक्सेना, राजेंद्र बज, भाजपा महामंत्री रमेश संदुकलिया, जुगल रलोती,रामेश्वर परमार, रमेशचंद्र वर्मा,मुकेश वर्मा,देवानंद वर्मा, रावगढ सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष बाबुलाल वर्मा, सुनील वर्मा,कैलाश वर्मा, छगनलाल वर्मा,राजेश परमार, सागर वर्मा, रवि वर्मा, अंकित वर्मा, रोहित वर्मा आदि मौजूद थे संचालन संतोष वर्मा ने किया आभार रमेश वर्मा , राजेश परमार ने माना। 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper