संस्था सोशल वेलफेयर सेंटर द्वारा पुष्पा नगर रहीवासि राजेश सोलंकी के परिवार को किया जा रहा घर से बेघर
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। अभी बीते दिन मंगलवार जनसुनवाई में कलेक्टर पर एक परिवार अपनी शिकायत लेकर पहुंचा वही मीडिया से चर्चा करते हुए परिवार ने बताया कि हमारे पिताजी को संस्था सोशल वेलफेयर सेंटर द्वारा एक मकान आवंटित किया गया था 70 पुष्प नगर खजराना रोड इंदौर में जिसके पैसे किस्तों द्वारा एवं मेरे पिताजी की सैलरी से काट लिए जाते थे किंतु समय से युक्त कॉलोनी में क्रिश्चियन समुदाय द्वारा पुष्प नगर को क्रिश्चियन की कॉलोनी में परिवर्तन किया जा रहा है प्रार्थी राजेश सोलंकी ने बताया कि हमारा परिवार 45 से 50 वर्षों से मकान पर रह रहा है मेरे पिताजी के देहांत होने के बाद क्रिश्चियन समिति के लोग मुझे और मेरे परिवार को धर्म परिवर्तन के लिए जोर दे रहे थे जिस पर मेरे द्वारा स्पष्ट रूप से लोगों को हिंदू धर्म छोड़कर क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए बना किया गया मेरे परिवार में सदस्य ज्यादा होने के कारण तथा मकान जर्जर होने की स्थिति में हम सभी परेशान हो रहे थे तो हम सभी ने जर्जर मकान को तोड़कर नया मकान बनाने की प्लानिंग की हमने कर्जा लेकर नया मकान बनाने का सोचा लेकिन सोशल वेलफेयर सेंटर के अध्यक्ष सिस्टर जॉनी जी ने मना किया कि आप लोग अगर धर्म परिवर्तन नहीं करोगे तो हम मकान नहीं बनने देंगे हमारे पास मूल दस्तावेज हैं जो हम कोर्ट में साबित कर देंगे और आपसे मकान छीन लेंगे वहीं हमारे चैनल के संवाददाता सिस्टर जॉनी से मिलने उनके चर्च पर गए तो वहां पर मौजूद सिस्टर लोगों ने नकारते हुए कहा कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा जब हमारे संवाददाता ने कहा कि आप अपने पक्ष में हमें बताइए तो उन्होंने अपना पक्ष बताने से मना कर दिया और कहा जो कोर्ट में फैसला होगा हम उसको मनाने करेंगे।
इंदौर से संवाददाता खुशबू श्रीवास्तव की रिपोर्ट