अस्पताल से शव लेकर भागे परिजन, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

  • Share on :

उज्जैन। चरक भवन में परिजन बेसुध अवस्था में युवक को लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित किया तो परिजन उसका शव लेकर भाग निकले। अस्पताल से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ढांचा भवन पहुंची तो मृतक के शरीर पर चोंट के निशान थे। मामला संदिग्ध होने पर पोस्टमार्टम कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ढांचा भवन में रहने वाले राहुल पिता अशोक चंद्रावत 30 वर्ष को परिजन चरक भवन लाये थे। परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया और शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखने की बात कहीं। परिजन राहुल का शव लेकर चरक भवन से भाग निकले। ड्यूटी कम्पाउंडर ने मामले की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस मृतक के घर पहुंची, जहां सामने आया कि शरीर पर चोंट के निशान हैं।
मामला संदिग्ध होने पर शव को कस्टडी में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस ने चोट के संबंध में परिजनों से जानकारी ली तो उनका कहना था कि शराब पीने का आदी था। गिरने से चोंट लगी है। एएसआई श्रवण भदौरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चोंट और मौत का कारण सामने आ पायेगा। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper