सऊदी अरब में मृत्युदंड के रिकॉर्ड तोड़ रहे आंकड़े, सालभर में 101 विदेशी नागरिकों को दी फांसी

  • Share on :

नई दिल्ली. सऊदी अरब में मृत्युदंड के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और दुनिया को चौंका रहे हैं. खाड़ी देश में 2024 में 100 से ज्यादा विदेशियों को मौत की सजा दी जा चुकी है. इस साल कुल संख्या 101 हो गई है. इस आंकड़े ने पिछले दो साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सुन्नी प्रभुत्व वाले सऊदी अरब में विदेशियों को मौत की सजा के मामले में जबरदस्त उछाया आया है. हाल ही में यमन के नागरिक को ड्रग तस्करी के मामले में सजा दी गई है.
सऊदी अरब में 2023 और 2022 में 34-34 लोगों को मौत की सजा दी गई थी. अब ताजा आंकड़ा बताता है कि विदेशियों को मौत की सजा देने के मामलों में लगभग तिगुना वृद्धि हुई है. इस साल जिन देश के लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है, उनमें सबसे ज्यादा 21 लोग पाकिस्तान से हैं. जबकि तीन भारतीयों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, यमन से 20, सीरिया से 14, नाइजीरिया से 10, मिस्र से 9, जॉर्डन से 8, इथियोपिया के 7 लोगों के नाम लिस्ट में हैं. सूडान और अफगानिस्तान के तीन-तीन और श्रीलंका, इरिट्रिया और फिलीपींस के एक-एक व्यक्ति को भी फांसी दी गई है.
साभार आजतक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper