मरीज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए हमने भी सवा लाख रुपया माफ किया है... सीईओ नरेंद्र मिश्रा
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। 5 अगस्त को इंदौर के समीप पीथमपुर में एक वाहन दुर्घटना में कार्तिक आथिया और उसकी बहन अनुष्का आथिया घायल हो गए थे... जिन्हें इलाज के लिए खातीवाला टैंक जूनी इंदौर ब्रिज के पास स्थित एबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था... इस दौरान मरीज के परिजनों की ओर से सीएम रिलीफ फंड में भी सहायता के लिए आवेदन दिया गया था किंतु उक्त आवेदन किसी कारणवश निरस्त हो गया... जिस पर मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कथित रूप से आरोप लगाए थे.. मामले में इंदौर के सीएचएमओ डॉक्टर माधव हासानी भी अस्पताल पहुंचे थे...
इस मामले में पता चला कि मरीज अस्पताल से जा चुका है वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से सीईओ नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि मरीज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए हमने भी सवा लाख रुपया माफ किया है... वही सीएम रिलीफ फंड को लेकर मरीज का जो आवेदन निरस्त हुआ है उसमें कारण साफ लिखा हुआ है..यदि मरीज ठीक हो गया तो उसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा ही इसमें हमारी कोई गलती नहीं है.. इस मामले से हमने सीएचएमओ डॉक्टर माधव हासानी को भी अवगत करा दिया है वही मरीज ने भी इस मामले में हमारी गलती नहीं बताई है...

