श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ इन्दौर के तत्वाधान में आयोजित होने वाले अन्नकूट महोत्सव का प्रथम निमंत्रण बड़े गणपति इन्दौर के किया अर्पण
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ इन्दौर के तत्वाधान में आयोजित होने वाले अन्नकूट महोत्सव का प्रथम निमंत्रण बड़े गणपति इन्दौर के किया अर्पण जिसमें मुख्य संरक्षक पं.योगेन्द्र मंहत , वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ इन्दौर अध्यक्ष व श्री रामानंदी नवनिर्माण सेना मध्यप्रदेश प्रदेश संरक्षक कृष्ण दास बैरागी, महासचिव बंद्री बैरागी कार्यवाहक अध्यक्ष अनंत महंत, चंद्रभूषण वैष्णव वैष्णव बैरागी ब्राह्मण युवा सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश वैष्णव ,श्री रामानंदी नवनिर्माण सेना मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रोहित बैरागी ,एम.डी महंत संजय शर्मा श्री रामानंदी नवनिर्माण सेना मध्यप्रदेश प्रदेश महासचिव जितेंद्र बैरागी गोपाल बैरागी, ईश्वर दास वैष्णव, नारायण वैष्णव, नरेन्द्र जोशी, सतीश शर्मा, रामेश्वर दादा ,श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ इन्दौर महिला मंडल अध्यक्ष ममता गोपाल बैरागी ऊषा वैष्णव, सुनिता बैरागी ,कुसुम लता वैष्णव ,ममता जगदीश बैरागी ने सर्वप्रथम भगवान गणेश को निमंत्रण का अर्पण किया।
इसके पश्चात पं.योगेन्द्र मंहत के निवास पर आयोजन को सफल बनाने के लिए विषेश बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ इन्दौर अध्यक्ष कृष्ण दास जी बैरागी के द्वारा समाज को अन्नकूट महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी सभी समाज बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में हंसदास मंठ पर दिनांक 28/अक्टूबर को पधारने क आग्रह किया ।

